रायवाला पुलिस ने शराब तस्कर को 192 पव्वे के साथ किया गिरफ्तार


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) रायवाला पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत 01 अभियुक्त को 192 पव्वे अग्रेजी शराब अवैध के साथ किया गया अभियुक्त के विरुद्द मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस-उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादूनके द्वारा चलाये जा रहे अभियान* के अनुपालन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ,देहात के निर्देशन मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक / थाना प्रभारी रायवाला महोदय द्वारा थाना रायवाला के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम /चीता पुलिस कर्मगणो अभियान के अनुपालन में दिनाँक 27/08/2023 को गस्त के दौरान मुखबीर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी कि देहरादून की तरफ से एक वाहन संख्या UK07AC 7001 पर अवैध शराब लायी जा रही है जिस पर पुलिस टीम द्वारा खैरी कला गली न0 -5 के सामने कार की चैकिग शुरू कर दी कुछ देर बाद उक्त कार देहरादून की तरफ से आती दिखाई दी जिसे रोककर चैक किया गया तो कार मे 04 पट्टी अग्रेजी शराब अवैध कुल 192 पव्वे बरामद किये गये । उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा थाना रायवाला पर मु0अ0स0 193/23 धारा 60/72 आबकारी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

नाम-पता अभियुक्त
(1)- रविन्द्र रतूडी S/O श्री रामगोपाल R/O अमर ज्योति स्कूल के पास भट्टोवाला श्यामपुर PS ऋषिकेश देहरादून उम्र 38 वर्ष बरामदगी विवरण
(1)- 192 पव्वे अग्रेजी शराब अवैध (राँयल स्टेग )
(2)- वाहन संख्या UK07AC 7001 मारुती ए स्टार

पुलिस टीम
(1)– अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार थाना रायवाला जनपद देहरादून
(2)- कानि0 787 दिनेश महर ,थाना रायवाला जनपद देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *