देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में दिनाँक 01 सितम्बर से 14 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को, संस्थान के हेलन केलर भवन में आयोजित एक समारोह में, संस्थान के निदेशक डाॅ0 हिमांग्शु दास द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डाॅ0 दास ने संस्थान में हिन्दी में कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यालय के अधिकाधिक कार्य राजभाषा हिन्दी में करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी उपनिदेशक श्री कमलबीर सिंह जग्गी ने हिन्दी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और राजभाषा के प्रति सभी के संवैधानिक दायित्व का अनुपालन सुनिश्चित करने के विषय में बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती सुखविंदर कौर, श्री जितेन्द्र सिंह जड़ौत एवं श्री सतेन्द्र शर्मा की मुख्य भूमिका रही।
प्रतियोगिता विजेताओं में टिप्पण-आलेखन में श्री रनबीर चौहान, निबन्ध प्रतियोगिता में श्री अदीब सिद्दीकी, टंकण प्रतियोगिता में श्री माधव नौटियाल, श्रुतलेख में श्री अंकित उपाध्याय एवं आशुभाषण में श्री लल्लन कुमार लाल प्रथम स्थान पर रहे। उपरोक्त जानकारी योगेश अग्रवाल, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रदान की गई।