देहरादून : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा द्वारा सभी छात्र छात्राओं व शिक्षक कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा माह अभियान में शपथ दिलाई गई । प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया कि यही वे कार्यक्रम हैं जो राष्ट्र एकता की भावना को विकसित करते हैं। कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बटोहिया ने शपथ दिलाई और कहा कि स्वयं से पहले आप के सिद्धांत का पालन करते हुए स्वयंसेवकों को दूसरों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए तभी जाकर हम एक खुशहाल और बेहतरीन समाज का निर्माण कर सकते हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात की नियमों की जानकारी दी गई और दुर्घटना के समय में संयम भरते हुए सहायता की अपील की गई कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून के द्वारा भी निर्देशित किया गया है कि छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान में शामिल किया जाए।