D.J.S News Dehradun : अंतिम दौर में लोकसभा चुनाव का प्रचार पहुंचते ही सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के स्टार प्रचारकों के दम पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है।शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार, अल्मोड़ा और श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती रुड़की और रुद्रपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
शनिवार को राहुल गांधी श्रीनगर के जीआईएंडटीआई मैदान में 12 बजे से 1 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दो बजे अल्मोड़ा और चार बजे हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार के जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जनसभा स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जनसभा स्थल को एसपीजी, अर्द्धसैनिक बलों और पंजाब पुलिस के जवानों के हवाले कर दिया गया है।
दूसरी तरफ रुड़की में हाईवे पर रुड़की और मंगलौर के बीच दोपहर में 12 बजे बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी जनसभा संबोधित करेंगी। इसके बाद वें दोपहर डेढ़ बजे रुद्रपुर पहुंचेंगी। पुलिस प्रशासन ने यहां भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। रैली को सकुशल निपटाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
मायावती की रैली पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की हैं निगाहें। वहीं, शर्मिष्ठा मुखर्जी भी शनिवार को सितारगंज, दिनेशपुर और किच्छा में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के समर्थन में सभाएं करेंगी। वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आठ अप्रैल को हरीश रावत के समर्थन में रुद्रपुर और बाजपुर में सभाएं करेंगे।