D.J.S News Dehradun : हरिद्वार पत्नी से झगड़ा होने के बाद रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र स्थित झोपड़ी में रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बीठुर सफीपुर उन्नाव निवासी मनोज (31) पुत्र राजा कश्यप हरिद्वार रोड़ीबेलवाला स्थित झोपड़ी में रहता था। शनिवार रात को मनोज ने अपनी झोपड़ी में फांसी लगा ली। फांसी का पता तब चला जब पड़ोसी ने मनोज को फंदे पर लटका देखा। आसपास वालों के मुताबिक शनिवार शाम को ही मनोज का पत्नी से झगड़ा हुआ था और मनोज ने पत्नी को बोला था कि वह आत्महत्या कर लेगा, लेकिन पत्नी मजाक समझा और हरकी पैड़ी की ओर बच्चों को लेकर चली गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ठाकुर सिंह रावत मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण आपसी लड़ाई झगड़ा बताया जा रहा है। पत्नी बोली-ड्रामा कर रहा है पति: पुलिस ने जब पत्नी को घटना की जानकारी दी और उसको घर बुलाया तो पत्नी बोली की उसका पति ड्रामा कर रहा है। उसे कुछ नहीं हुआ है अभी उठ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
व्यापारी ने जगजीतपुर में की खुदकुशी
हरिद्वार। एक व्यापारी ने जगजीतपुर चौकी के पास पीपल के पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि उसकी मौत का कोई भी जिम्मेदार नहीं है। पुलिस के मुताबिक जगजीतपुर कनखल निवासी प्रवीण प्रधान (45) पुत्र चंदन सिंह किराना की दुकान चलाते थे। शनिवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि जगजीतपुर प्लांट को जाने वाले मार्ग पर स्थित पीपल के पेड़ पर युवक फंदे से लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से शव उतारा।