देहरादून : ( हिमाचल)आने वाली 6 जून को रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के खेल प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक ZOOM APP के माध्यम से होने जा रही है। इस बैठक का शुभारंभ खेल प्रकोष्ठ के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खांडा जी करेंगे। इस बैठक मे मुख्य अतिथि केंदीय मंत्री माननीय श्री रामदास आठवले जी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार, विशेष तौर पर उपस्थित होंगे।
दिनेश खांडा जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बैठक का विशेष उदेश्य भारत मे खेलों से वंचित रहे युवाओ को जोड़ना और उनकी प्रतिभा को आगे लाना है। जिसके लिए हर राज्य से राज्य प्रतिनिधि मंडल बैठक मे भाग लेंगे और समस्याओ पर मंत्री जी से सीधे बात करेंगे।
इस बैठक मे हिमाचल प्रदेश से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं न्यू लाइफ लाइन संस्था के संस्थापक डॉ आनंद कागरा(P.T) और इंडियन फिजीयोथैरापिस्ट क्रिकेट लीग के चीफ ऑर्गनाइजर डॉ अनूप कुमार (P.T) भाग लेंगे और हिमाचल मे खेलों से जुड़ी समस्या पर बात करेंगे।