देहरादून। दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होता हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने ऑल-न्यू रियलमी सी11 एवं रियलमी 30 वॉट डार्ट चार्ज 10,000 एमएएच पॉवर बैंक का लॉन्च किया है। सबसे लोकप्रिय टेक-ट्रेंडसेटर ब्रांड बनने के सफर में रियलमी का उद्देश्य स्मार्टफोन और एआईओटी श्रेणी में अपने यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्रदान करना है। नए उत्पादों के लॉन्च के बारे में माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘एंट्री लेवल से फ्लैगशिप सेगमेंट्स तक अनेक विकल्प प्रस्तुत करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम करते हुए हम अपनी सी सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन प्रस्तुत करके अत्यधिक उत्साहित हैं। रियलमी की एंट्री-लेवल सी-सीरीज़ को हमारे यूज़र्स से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। दुनिया में हमारे पास रियलमी सी-सीरीज़ के लगभग 13 मिलियन यूज़र्स है और हमें विश्वास है कि रियलमी सी11 हमें नए आयाम छूने में मदद करेगा। रियलमी सी11 में परफॉर्मेंस व डिज़ाईन के साथ एंट्री-लेवल सेगमेंट में बेहतरीन खूबियां भी हैं। हमारी एआईओटी प्रस्तुतियों में शक्तिशाली टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करने के लिए हमने रियलमी 30वॉट डार्ट चार्ज 10,000 एमएएच पॉवर बैंक भी प्रस्तुत किया है, जो हमारे यूज़र्स के लाईफस्टाईल के अनुभव को बढ़ाएगा।’’ रियलमी सी11 में लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो जी35, आठ-कोर 12एनएम प्रोसेसर है, जो ए53 कॉर्टेक्स स्ट्रक्चर के साथ 2.3 गीगाहटर््ज़ तक की स्पीड पर काम कर सकता है। यह अपनी श्रेणी का सबसे तेज प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 6.5’’ का एचडी$ मिनी ड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले है, जो 20ः9 का स्क्रीन एस्पैक्ट अनुपात प्रदान करता है, जिससे यूज़र्स को व्यूईंग का बेहतरीन अनुभव मिलता है। मिनी ड्रॉप स्क्रीन सामान्य ड्यू-ड्रॉप के मुकाबले 30.9 प्रतिशत ज्यादा छोटी है। इसमें स्क्रीन टू बॉडी अनुपात 88.7 प्रतिशत तक है। रियलमी सी11 में शक्तिशाली 5000 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसके चलते आप नॉन-स्ऑप गेमिंग, ऑडियो एवं वीडियो का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का एआई ड्युअल कैमरा है। रियलमी सी11 में सेगमेंट का पहला सुपर नाईटस्केप मोड है। एन्ड्रॉयड 10 एवं कलरओएस 7 पर आधारित रियलमी सी11 दो रंगों, रिच ग्रे और रिच ग्रीन में उपलब्ध है। रियलमी सी11 2जीबी$32जीबी के वैरिएंट में आएगा, जिसका मूल्य — रु. है। यह रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट.कॉम और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा।
