लोकतंत्र का आज महापर्व!, मुंबई, ठाणे, पालघर कल्याण के 1 करोड़ 73 लाख मतदाता करेंगे मतदान

Image result for वोटिंग मशीन का चित्र

D.J.S News Dehradun : आज मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई लोकसभा क्षेत्र में लोकत्रंत का ‘महा’पर्व है। लोग केंद्र की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुंबई, ठाणे, कल्याण व पालघर की 10 सीटों पर कुल 1 करोड़ 73 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जबकि राज्य की 17 सीटों के 33 हजार 314 मतदान केंद्रों पर कुल 3 करोड़ 12 लाख मतदाता ‘ईवीएम’ का बटन दबाकर अपना बहुमूल्य वोट देंगे।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश में आज 71 व महाराष्ट्र के 17 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। चुनाव प्रचार तो परसों शनिवार शाम को ही बंद हो गया था। शिवसेना-भाजपा-रिपाई-रासप महायुति उम्मीदवार के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य भर में दौरा किया, जिसके कारण महायुति के उम्मीदवारों और मतदाताओं में उत्साह का माहौल है।
मुंबई के छह निर्वाचन क्षेत्रों में दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, दक्षिण-मध्य मुंबई से राहुल शेवाले, उत्तर मुंबई से गोपाल शेट्टी, उत्तर-पश्चिम से गजानन कीर्तिकर, उत्तर-पूर्व से मनोज कोटक, उत्तर-मध्य से पूनम महाजन महायुति के शिलेदार हैं। इसी प्रकार कल्याण से डॉ. श्रीकांत शिंदे, ठाणे से राजन विचारे, पालघर से राजेंद्र गावित, नासिक से हेमंत गोडसे, नंदूरबार से हीना गावित, धुले से डॉ. सुभाष भामरे, दिंडोरी से भारती पवार, भिवंडी से कपिल पाटील, मावल से श्रीरंग बारणे, शिरुर से शिवाजीराव आढलराव पाटील, शिर्डी से सदाशिव लोखंडे आदि महायुति के शिलेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *