देहरादून : लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 225वीं पुण्यतिथी पर पाल मैन्शन जमुना पैलेस हरिद्वार देवी होल्कर राष्ट्रीय स्वाभिमान मिशन की ओर से एक कार्यक्रम में धरातल पर लोकसेवा और जनसंघर्ष के लिए कर्तव्यनिष्ठा से कार्यकररही रावलीमेहदूद निवासी श्रीमती सुले लता को “स्वाभिमान सुरक्षा वीर” सम्मान से सम्मानित किया गया। श्रीमती सुले लता ने अपने स्वाभिमान सेना के माध्यम से अनेकों केस सुलझाए जिसमे उन्होंने अनेक पेचीदा केस सुलझाए हैं। अनेक युवा लड़को और बालिकाओं ने उनसे प्रश्नों के माध्यम से समाज सेवा के लिए संकल्पों को सुद्रहड किया। कार्यक्रम में उनकी सहयोगी पूनम चौधरी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह पाल ने किया। कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, वीजिन्दर, सुनील अनिल पराग चाकलान और वरिष्ठ अधिवक्ता सज़्ज़ाद साहब भी उपस्थित रहे।