
D.J.S Dehradun : पांचों लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को उत्तराखंड में मतदान होने जा रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा, लेकिन शाम बजे भी यदि कोई मतदाता लाइन में खड़ा हो जाता है तो उसकी बारी आने तक मतदान जारी रहेगा।
उत्तराखंड में इस बार प्रथम चरण में ही मतदान होने जा रहा है। इसके लिए आज 78.56 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी के साथ सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे 52 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। इसमें पूर्व सीएम हरीश रावत, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रमुख चेहरे शामिल हैं।
निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियों ने बुधवार देर शाम तक अपने अपने मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभाल लिया है। कुल 67,380 कर्मचारी मतदान की ड्यूटी देंगे। गुरुवार को मतदान के बाद ही सभी ईवीएम को अपने-अपने जिलों में बने स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा में सुरक्षित रख लिया जाएगा। 23 मई को देशभर में एक साथ मतगणना के दिन ही इन्हें स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला जाएगा।
उत्तराखंड की लोकसभा सीटें
- टेहरी गढ़वाल
- पौड़ी गढ़वाल
- अल्मोडा
- नैनीताल
- हरिद्वार
पिछली बार 61.67 प्रतिशत हुआ था मतदान
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड में कुल 61.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो राष्ट्रीय औसत 66.44 से काफी कम था। निर्वाचन आयोग के सामने इस बार मतप्रतिशत में बढ़ोत्तरी दर्ज करने की अहम चुनौती है। हालांकि आयोग इसके लिए पहले ही सघन जागरुकता अभियान चला चुका है।
वीवीपीएट से तसल्ली कर लें अपना वोट
पहली बार सभी ईवीएम पर शत प्रतिशत वीवीपीएट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जो ईवीएम के नजदीक ही रखा जाएगा। मतदाता ईवीएम का बटन दबाने के बाद वीवीपीएट पर अपना मत किसे गया है यह देख सकेगा। हालांकि पर्ची सीधे वीवीपीएट के बॉक्स में ही जमा हो जाएगी। मतगणना के दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों में किन्हीं पांच वीवीपीएट में दर्ज मतों की गिनती कर, उनका संबंधित ईवीएम से मिलान किया जाएगा।
अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्र पर पहुंचें इसके लिए निर्वाचन आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। दिव्यांगों को लाने ले जाने के लिए कई जगह वाहन और डोलियों का भी इंतजाम किया गया है। एक पुरुष के बाद दो महिला मतदाताओं को मतदान का मौका दिया जाएगा। उत्तराखंड के सभी मतदाताओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर, मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।
सौजन्या, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
78,56,268 – कुल मतदाता हैं उत्तराखंड में
40,53,944 पुरुष मतदाता हैं उत्तराखंड में
37,11,220 महिला मतदाता देंगी वोट
259 – थर्ड जेंडर ने भी दर्ज कराया अपना नाम
90,845 – सर्विस वोटर करेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान
11,235 – बूथ पर होगा मतदान