देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : सेलाकुई। हमारे संवाददाता शीशमबाड़ा प्लांट में गंदे पानी का ट्रीटमेंट करने के नगर निगम के तमाम दावों की पोल उस समय खुल गयी जब प्लांट का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर प्लांट की दीवारों बाहर निकलकर ग्रामीणों के खेतों में बहने लगा। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शीशमबाड़ा प्लांट प्रबंधन और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, प्लांट के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।शीशमबाड़ा प्लांट के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद नगर निगम ने दावा किया था कि प्लांट में गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए नई मशीनें लगाकर ट्रीटमेंट का काम शुरू कर दिया गया है। कहा कि लीचर्ड प्लांट का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिससे एक फरवरी के बाद प्लांट से दुर्गंध नहीं आयेगी और ना ही प्लांट से गंदा पानी बाहर निकलेगा। लेकिन नगर निगम के दावे खोखले साबित हो गये। ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट के अंदर का गंदा पानी अब दीवारों के रास्ते लोगों के खेतों में बहने लगा है। जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर, ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन 123वें दिन भी जारी रहा। राजेश शर्मा, विनोद चौहान, राहुल कुकरेती, सुशीला सेमवाल, सुरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, मित्रा रावत, ममता, बबीता, अर्पणा, अनुराधा, कमला नेगी, नीलम थापा, रेखा भट्ट, सुमित्रा सती, कुसुम भट्ट, रीता शर्मा, सुधीर रावत, रविकांत सिंघल, संदीप भंडारी, निरंजन चौहान, राशिद पहलवान, प्रेम सिंह नेगी, जितेंद्र गुप्ता, मोनू, इरशाद, सपना शर्मा, आहना रावत, आशा रावत, रविंद्र भट्ट, शराफत अली, शशि कुमार, मनीष झा, मिट्ठन लाल, सीएम जोशी, प्रवीण चौधरी आदि शामिल रहे।