वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी अनिल वर्मा “The International Association Lions Clubs” द्वारा “CORONA WARRIOR APPRECIATION AWARD” से सम्मानित


   देहरादून: विगत वर्ष  31 मार्च 2020 से  रिकार्ड  01 साल 03 माह तक  अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार कोरोना योद्धा  के रूप में जनता के बीच जाकर  थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर से ब्लड ऑक्सीजन एवं पल्स रेट/ हार्ट रेट जांचना तथा अपनी तरफ से गरीब लोगों को खाद्य सामग्री व भोजन  बांटने  आदि  सेवा करने के साथ ही  कोरोना काल में ही  *138 वीं बार रक्तदान करके मानवता ‌की सेवा करने में वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी  एवं यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा द्वारा की गईं  अतुलनीय सेवाओं एवं विशिष्ट उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए "The International Association of Lions Clubs"द्वारा  "CORONA WARRIOR APPRECIATION AWARD" प्रदान कर सम्मानित किया गया।*
   *यह सम्मान Lioness Club , Dehradun (Main) की अध्यक्ष  श्रीमती विजय लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा कोविड के कारण अपने निवास स्थान पर भेंट किया गया।*
      *श्री अनिल वर्मा ने  Lioness Club Dehradun (Main)  की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी अग्रवाल सहित समस्त कार्यकारिणी  का सम्मान प्रदान करने हेतु  धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *