देहरादून : विधवा महिलाओ के लिए आजीवन पेन्सन हेतु महिला शक्ति ने उठाया कदम,,,,,,देश के कोने कोने में महिला शक्ति संगठन ने उन गरीब परिवार को जो माँ बहने विधवा हो गयी है, और परिवार बच्चो का बोझ नही उठा पा रही उन परिवार को अब हिचकने की जरूरत नही है ।आज उन परिवार को विधवा माँ बहनों का सहारा बनकर महिला शक्ति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुलाब जयसवाल जी,महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह जी ने पूरे देश में इस पहल को तेज कर दिया है। आज उन विधवा माँ बहनों को न्याय दिलाने में महिला शक्ति का पहला प्राथमिकता होगी। आजीवन पेन्सन के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स अपने नजदीकी महिला शक्ति कार्यालय में जमा करना होगा। जिसमें आधार कार्ड,पैन कार्ड,बिजली बील, मृत्यु दाखिला सर्टिफिकेट,दो पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि कापी की झेरोक्स पेपर जमा करना होगा । झेरोक्स के पीछे उनका फोन नंबर ।इसके अलावा महिला शक्ति ने उन विधवाओ महिलाओं के बच्चो की पढ़ाई फ्री , ट्रेन का किराया फ्री यह सब महिला शक्ति मुवैया करायेगी। जो सभी राज्यो में महिला शक्ति के पदाधिकारी जोरशोर से इस नेक कार्य में लगे हुए है । सभी शहरो में महिला शक्ति के पदाधिकारी महिलाओं एवं पुरुषो को संगठन मजबूत करने में वार्ड से लेकर जिला स्तर तक पूरे देश में संगठन को मजबूत करने में कार्यकर्ताएं कार्य में लगे है। इस लॉकडाउन में उन गरीब विधवा महिलाओं को परिवार को खाद्द सामग्री कीट भी वितरण किया जा रहा है। महिला शक्ति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुलाबजी जयसवाल,महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह,मुंबई चेयरमैन विष्णुप्रसाद चौरसिया,उपाध्यक्ष उत्तम जैन,एडवोकेट अखिलेश उपाध्याय,समाजसेवी श्री नरसिंह पटेल जी, त्रिभुवन चौरसिया,विलास राव आंवरे,प्रभाकर सिंह पप्पू,बाबूरंगरेज,अनिल वर्मा,मीडिया प्रभारी अशोक कुमार चौबे ,चमनलाल शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में कार्य में लगे हुए है । अशोक कुमार चौबे.
Related Posts
July 31, 2024
0