D.J.S News Dehradun : 24 मार्च को मिलन पार्क इन्दिरा नगर कालोनी फेज 1st पानी के टंकी के निकट नौटियाल जी द्वारा अपने उद्योग में निर्मित आर्युवैदिक दवाइयों के द्वारा कैसे किस किस दवाई से किस बीमारी का शर्तिया इलाज होता है की जानकारी नौटियाल जी के डाक्टरों द्वारा उपस्थित लोगों को दी गई। इस समारोह का दीप प्रज्वलित कर जन प्रिय विधायक श्री हरवंश कपूर जी और वार्ड नम्बर 40 की पार्षद श्रीमती मीरा कठैत जी और शुभम नेगी जी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 40 के वार्ड उपाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा जी, महिला मोर्चा के श्रीमती सरोज भरतरी एवम् ललिता गुसांई जी और काफी लोग उपस्थित थे। कैमरा मैन इं सुनील घिल्डियाल इन्दिरा नगर कालोनी देहरादून ।