देहरादून : हलवाई समिति देहरादून झंडा बाजार दुकानदार समिति व श्री शाकुंभरी देवी सेवा समिति श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल, देहरादून द्वारा आज संयुक्त रूप से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उत्साही व्यापारियों ने 40 यूनिट एकत्र रक्तदान किया।
शिविर संयोजक अरविंद गोयल तथा बालेश्वर गुप्ता ने संयुक्त रूप से अवगत करवाया कि आज उक्त संस्थाओं के साथ ही अग्रवाल ट्रस्ट श्री राम लीला कला समिति, सिनजी हॉस्पिटल, श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर,लक्ष्मण चौक वेलफेयर ट्रस्ट ,ने रक्तदान शिविर हेतु प्रोत्साहित किया। आई एम ब्लड बैंक के सहयोग से इस अवसर पर 40 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। संक्षिप्त समारोह का संचालन करते हुए 125 बार रक्तदान करने वाले समाजसेवी योगेश अग्रवाल ने बताया कि एक बार कृत रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जीवन की रक्षा की जा सकती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हरबंस कपूर मा0 विधायक, श्री खजान दास मा0 विधायक तथा मा० विधायक श्री विनोद चमोली के प्रतिनिधि श्री सुशील गुप्ता भी उपस्थित रहे । श्री हरबंस कपूर मा० विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि एक बार के किए गए रक्तदान से लगभग 3 व्यक्तियों की जीवन की रक्षा की जा सकती है । रक्तदान के इस पुनीत कार्य को समय समय पर अवश्य करते रहना चाहिए । उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं प्रदान की। देवभूमि उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध नृत्य गुरु श्रीमती बीना अग्रवाल के निर्देशन में हितैशी रौतेला गणेश वंदना, स्वागत नृत्य तथा श्री शिव तांडव की मनोहारी प्रस्तुति दी। सुंदर नृत्य कनक कला केंद्र की गुरु बीना अग्रवाल एवं उनकी टीम ने इस अवसर पर शिव तांडव आदि भव्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माननीय अतिथियों द्वारा श्रीमती बीना अग्रवाल तथा उनकी शिष्या हितैषी रौतेला को सम्मानित भी किया गया । विधायक श्री खजान दास ने भी शुभकामनाएं प्रदान कर आयोजकों को प्रोत्साहित किया। रक्तदान के संक्षिप्त समारोह में श्री अरविंद गोयल, आनंद स्वरूप गुप्ता, वालेश गुप्ता, हिंदु नेशनल इंटर कालेज के प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार जैन विक्की गोयल राकेश महेंद्रु, रोशन राणा, राजपुर से योगेश अग्रवाल,दीपक जेटली, अनुराग गुप्ता, जगमोहन रावत, अनुराग अग्रवाल, सचिन गुप्ता एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य हरविंदर सिंह चौधरी, संजीव गर्ग एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
उपरोक्त जानकारी बालेश कुमार गुप्ता कार्यक्रम संयोजक ने प्रदान की।