देहरादून, देवभूमि जनसंवाद न्यूज़। आम आदमी पार्टी ने आज राज्य की 21 वें स्थापना दिवस को, संकल्प दिवस के रूप में मनाया,आप कार्यकर्ताओं ने आज शहीद स्थल पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और संकल्प लिया जब तक शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बनता तब तक वो लगातार प्रयासरत रहेंगे चाहे उसके लिए उनको आंदोलन करना पड़े,या सड़क से सदन तक आवाज़ उठानी पड़े। आज शहीद स्थल पर आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ,आप अध्यक्ष कलेर समेत कई कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देने शहीद स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद स्मारक में शहीदों को फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद तमाम आंदोलनकारियों के साथ मिले। आप प्रभारी और आप अध्यक्ष ने वरिष्ठ आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान, प्रमिला रावत से आंदोलनकारियों की समस्याओं को जाना। *इस दौरान आप प्रभारी ने कहा, पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी आज संकल्प दिवस के तौर पर मना रही है,और आप के सभी कार्यकर्ता आज संकल्प ले रहे हैं कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना है। इसके अलावा *आप प्रभारी ने प्रदेश की जनता को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और प्रदेश के हालात पर भी सवाल उठाते हुए कहा, राज्य को बने आज 20 साल पूरे हो गए हैं लेकिन क्या राज्य के लिए शहीद आंदोलनकारियों का राज्य बनाने का सपना आज भी साकार नहीं हो पाया*।पलायन,स्वास्थ्य,बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों से प्रदेश आज भी जूझ रहा है। राज्य आंदोलनकारियों की राज्य बनाने को लेकर की गई कल्पना आज भी काल्पनिक लगती है । आज जरूरत है कि इस पर विचार किया जाए कैसे शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाया जाय। इसके अलावा उन्होंने कहा,
जिस तरीके से उत्तराखंड की जनता का समर्थन आम आदमी पार्टी को मिल रहा है तो
*आम आदमी पार्टी का कर्तव्य बनता है शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाया जाय,जिसके लिए आज सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में संकल्प लिया*
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने भी पूरे प्रदेश की जनता को स्थापना दिवस की बधाइयां दी और कहा कि 20 साल पहले पृथक राज्य के लिए जो आंदोलन किया गया था एक बार फिर उसी आंदोलन की जरूरत उत्तराखंड महसूस कर रहा , आज भी प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा नहीं मिल रही, इसलिए वह प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि सभी एकजुट हो और इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश को सुदृढ़ बनाने के लिए और शहीदों के उत्तराखंड को बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को अपना आशीर्वाद दें
इसके बाद आप प्रभारी,अध्यक्ष और कार्यकर्ता बार काउंसिल के अध्यक्ष से एक शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचे जहां पहुंच कर उन्होंने वकीलों की समस्याओं को जाना और उन्हें आश्वासन दिया , वकीलों की समस्याओं को दरकिनार नहीं किया जा सकता। वकीलों का समाज में एक बहुत अहम योगदान होता है और अगर 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो वकीलों की तमाम समस्याओं का समाधान करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर आप प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र आनंद,नवीन पीर साली,उमा सिसोदिया, रजिया बेग, डा अंसारी, संजय भट्ट,अमित जोशी,त्रिलोक सजवान,राकेश काला,प्रमोद झिंकवान,राजू मौर्य समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।