शिक्षक एसोसिएशन स्थापना दिवस मनाएगी : जितेंद्र सिंह बुटोइया

शिक्षक एसोसिएशन स्थापना दिवस मनाएगी

देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड से जुड़े सभी एससी एसटी शिक्षक 23 जून 2020 को अपनी संगठन का स्थापना दिवस मनाते हुए अपने घर पर ही सभी परिवार के सदस्यों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाएंगे और उसके पश्चात एससी एसटी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने हेतु भारत के प्रधानमंत्री को एक लाख ज्ञापन भेजने की शुरुआत करेंगे और यह कार्यक्रम लगातार तीन महीने 23 सितंबर 2020 तक चलता रहेगा और 24 सितंबर 2020 को पुनः सभी शिक्षक अपने घरों पर ही एक दिवसीय सांकेतिक धरना देंगे और निवेदन करेंगे कि पूना पैक्ट का सम्मान करते हुए जातिवाद समाप्त होने तक समानता आने तक प्रतिनिधित्व अर्थात आरक्षण की व्यवस्था को जारी रखा जाए यदि संभव हुआ तो धरना सार्वजनिक स्थान पर भी दिया जा सकेगा । यह जानकारी एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने दी है उन्होंने बताया कि एससी एसटी शिक्षक संगठन की स्थापना 23 जून 2007 को हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *