D.J.S News Dehradun : शिव सेना के सदस्यों ने पीड़ित लड़की के परिजनों से की मुलाकातशिव सेना के सदस्यों ने पीड़ित लड़की के परिजनों से की मुलाकात
शिव सेना देहरादून इकाई ने पीड़ित लड़की के परिजनों से मुलाकात कर जाना हाल और उनको शिव सेना परिवार उनके साथ इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है। शिव सेना ने आरोपी को फाँसी की सजा की भी मांग की तथा अस्पताल के प्रशासन से भी मुलाकात कर पीड़ित लड़की को सेफरेट उसकी व्यवस्था की जाये जिससे लड़की की हालत में सुधार आ सके और बाद में आरोपी को फाँसी की सजा मिल सके। और आगे कोई ऐसी घिनोनी हरकत करने की हिम्मत ना कर सके।
मिलने वालों में श्री विकास मल्होत्रा, श्री शिव नारायण, श्री विकास सिंह, श्री मनजीत भट्ट, श्री अमन आहूजा, श्री अमन मिश्रा, आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।