देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : शिव सेना देहरादून इकाई दून मेडिकल में रक्त दान की कमी के कारण स्वेच्छिक रक्त दान किया।
शिव सेना प्रमुख गौरव कर जी ने रक्तदान करने के उपरान्त बताया कि आज हिंदुस्तान में ही नही वरण पूरा विश्व ही कोरोना कोविड 19 वायरस की चपेट में है। ऐसे हालात में आम जनता परेशान है। शिव सेना देहरादून इकाई ने दून मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के अनुरोध पर शिव सेना इकाई ने यह निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज प्रांगण में खून की कमी को पूरा करने का प्रयास शिव सैनिक करेंगे।
शिव सेना प्रमुख ने कहा कि राजधानी में अगर किसी को रक्त के आवश्यकता है तो अपने आस पास शिव सैनिको से सम्पर्क कर सकते है।
रक्तदान के इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, उपप्रमुख शिवम गोयल, विकास राजपूत, अभिषेक साहनी, रवि ग्रोवर, शिव नारायण, नितिन शर्मा, वेणीराम उनियाल, अमन आहूजा, विशाल बेदी, हर्ष सिंघल, मंजीत भटट आदि उपस्थित रहे।