D.J.S News : देहरादून आज श्री राम मन्दिर समिति तथा श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति दिपलोक कलोनी, ओड़िआ समाज देहरादून के उपस्थित पदाधिकारियो एवं सदस्यों की ओर से प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 4 जुलाई को दिन वीरवार को श्री जनन्नाथ रथ यात्रा के बारे में जानकारी दी।
जिसमे समिति के संस्थापक शक्तिपुत्र पं0 सुभाष चन्द्र शतपथी जी ने प्रेस को जानकारी दी कि कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम श्री राम मंदिर दिपलोक कलोनी बल्लुपुर रोड़ देहरादून में मूर्तियों का अभिषेक वेदमंत्रों के द्वारा शक्तिपुत्र पं0 सुभाष चन्द्र शतपथी जी एवं पं0 श्री पुरुषोत्तम डिमरी जी द्वारा मंगल स्नान प्रातः 7:30 बजे करने के बाद प्रातः 09-00 बजे उत्तराखंड के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी द्वारा रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। रथ यात्रा का मार्ग राधा किशन मंदिर किशन नगर चौक से होते हुये सय्यद महोल्ला से गुजरती हुईं बिंदाल पुल , कनॉट प्लेस, घण्टाघर, पलटन बाजार, कोतवाली, धामावाला, हनुमान चौक, से तिलक रोड़ होती हुई श्री राम मंदिर दिपलोक कलोनी पर समाप्त होगी