देहरादून : आम आदमी पार्टी उत्तराखंड कैंट विधानसभा में विस्तार करते हुये आज एक और नियुक्ति की गयी। जिसमे श्री नवीन चौहान को कैन्ट विधान सभा शोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किये गये। श्री नवीन चौहान ने बताया कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी है। उसको बढ़े ही ईमानदारी व विश्वास के साथ निभाउंगा। उनोहने सभी पद अधकारियों का आभार व्यक्त किया। उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया जी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर जी प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र आनंद जी संगठन मंत्री डीके पाल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार