देहरादून : अग्रवाल धर्मशाला में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी महिला सेवा दल ने बड़े धूम धाम से मनाया तीज का त्यौहार।
परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज महिला सेवा दल द्वारा तीज महोत्सव का का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया जो विशेष रूप से हरेला पर्व को समर्पित रहा
दीप प्रज्वलन सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ
दिगंबर भागवत पुरी जी एवं महिला सेवा दल के पदाधिकारियों द्वारा भगवान गणपति जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
नारी शक्ति के उल्लास का पर्व है तीज
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर जपिंदर सिंह ने कहा कि तीज का पावन पर्व नारी शक्ति के उल्लास व उमंग का पर्व है ऐसे पर्व के माध्यम से मातृशक्ति का आपस में मिलाप होता है और बहुत कुछ सीखने को मिलता है यह पर्व मातृशक्ति को जोड़ने का पर्व है अपनी संस्कृतियों से आज की युवा पीढ़ी को परिचित कराने का पर्व है इस अवसर पर सभी मातृशक्ति को उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं अर्पित की
तीज क्वीन प्रतियोगिता
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता थी जिसमें 40 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ऊपर महिलाओं में से तीज क्वीन को जजों द्वारा चुना गया जिसके परिणाम देर सांय घोषित किए गए
हरेला को रहा समर्पित
महिला सेवा दल द्वारा इस अवसर पर लगभग 51 तुलसी के पौधे मातृ शक्ति व अतिथियों को भेंट किए गए और पर्व को हरेला को समर्पित किया गया
कजरी गीत ने किया मोहित
सेवादल की पदाधिकारियों ने कजरी गीत गाकर चूड़ियां भेंट कर सभी देखने वालों को मनमोहित कर दिया
कनक कला केंद्र की गुरु बीनाअग्रवाल व उनके टीम ने शानदार कार्यक्रम किए प्रस्तुत
इस अवसर पर प्रख्यात नृत्यांगना श्रीमती बीना अग्रवाल जी व उनकी टीम ने सांस्कृतिक हुआ सामाजिक नृत्यों से सभी देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया
सरप्राइस गिफ्ट भी रहे आकर्षण का केंद्र
अर्ली बर्ड का भी दिया गया समय से पहुंचने वाली मातृशक्ति को पुरस्कार
मसूरी से विशेष रूप से पधारी अग्रवाल समाज की अध्यक्षा श्रीमती रेनू अग्रवाल व उनकी टीम ने निभाई जज की भूमिका
सभी प्रतिभागियों को अंत में मुख्य अतिथि व कार्यक्रम संयोजिका द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए
सह भोज की विधि व्यवस्था
कार्यक्रम के अंत में चटपटी चाट वासे भोज की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई थी जिसको सभी ने ग्रहण किया
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अनामिका जिंदल श्रीमती प्रीति गुप्ता मुख्य अतिथि कुंवर जपिंदर सिंह आयुष गुप्ता पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल के साथ ही मसूरी से पधारी रेनू अग्रवाल वीना अग्रवाल में मेघा गर्ग अनामिका अग्रवाल रीना सिंगल मीनू खरबंदा क्षमा अग्रवाल निशु रीना मित्तल अवंतिका मित्तल प्रेमलता मित्तल राजेंद्र आनंद राजकुमार गुप्ता विनोद अग्रवाल कमल बंसल संजय गर्ग नवीन गुप्ता विकी गोयल अनुराग गुप्ता अरुण खरबंदा हरिराम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे
तीज क्वीन के परिणाम साईं 7:00 बजे तक घोषित होंगे
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी सेवादल