
D.J.S News Dehradun : श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल देहरादून शुक्रवार 5 अप्रैल 2019 परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज सेवा दल की बैठक मंदिर में संपन्न हुई जिसमें कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्र एवं श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा के निम्न कार्यक्रमों पर सहमति बनीप्रातः शुभ मुहूर्त में होगी घटस्थापना दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत कराया कि कल प्रातः शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी और मां भगवती को सुंदर लाल चोला अर्पण किया जाएगा इसी के साथ-साथ श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी प्रारंभ होंगे और मां की पवित्र अखंड ज्योत प्रज्वलित होगी और हरियाली के प्रतीक जौ बोये जायेंगेमेहंदीपुर राजस्थान से पवित्र अखंड ज्योत लाने के लिए कल शाम में होगा शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि आगामी 20 अप्रैल 2019 को निकलने वाली श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा में नगर परिक्रमा में पवित्र ज्योत को लाने के लिए कल श्रद्धालु और सेवादारों का जत्था शिवाजी धर्मशाला देहरादून से साईं 7:00 बजे मेहंदीपुर राजस्थान बालाजी प्रस्थान करेगा जहां से पवित्र जोत आगामी 8 अप्रैल 2019 को दोपहर तक श्री आदर्श मंदिर पटेल नगर में आएगी जहां पवित्र ज्योत का माल्यार्पण आदि से स्वागत होगा वहां से पवित्र जो श्री पृथ्वीनाथजी मंदिर में बाजे गाजे और भजन कीर्तन करते हुए लाई जाएगी श्रद्धालुओं को होंगे नवरात्रों में दो पवित्र ज्योति के एक साथ दर्शनमेहंदीपुर जाने से पहले वोट डालने की होगी शपथसेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि कल शिवाजी धर्मशाला में जहां से श्रद्धालुओं वा सेवादारों का जत्था मेहंदीपुर राजस्थान पवित्र ज्योति लाने के लिए प्रस्थान करेगा प्रस्थान करने से पूर्व उपस्थित श्रद्धालुओं वा सेवादारों से अपना वोट अवश्य डालने की शपथ दिलवाई जाएगी आप राष्ट्र धर्म में अपना वोट अवश्य करें इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी सर श्री राजेंद्र आनंद अनुराग अग्रवाल नवीन गुप्ता विकी गोयल नितिन सिंघल अनिल गोयल राजकुमार गुप्ता प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता दिलीप सैनी विनोद अग्रवाल दीपक सेठी कार्तिक गर्ग आदि सेवादार व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ReplyForward |