देहरादून , देवभूमि जनसंवाद। आज के जमाने मे जहाँ एक दूसरे को लोग पैसों के लिये मार काट रहे है । और पैसों के लिये कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन वही मसंदावाला काण्डली के निवासी संजू गुरुंग ने पैसे वापस करके ईमानदारी की मिसाल पेश की उनोहने बताया कि मैं बिलासपुर काण्डली के कैनरा सिंडीकेट बैंक में पैसे निकालने गये जहाँ बैंक वालो ने उनको जो रकम निकलने थे उससे अधिक रुपये दे दिये और वो घर पर आ गये जब उन्होंने ध्यान दिया तो उनके पास जो रकम ज्यादा आ गयी थी। तो उन पैसों को संजू गुरुंग उस रकम को वापस बैंक ही दे दिया। जिससे बैंक वालो ने उनका धन्यवाद दिया।
Related Posts
January 3, 2025
0
दून मेडीकल एमरजेंसी में लापरवाही तय
January 2, 2025
0