देवभूमि जनसंवाद देहरादून : कोरोना वायरस की वजह से प्रदेशभर में लागू लाॅकडाउन का असर सीधे सीधे प्रदेश की राजधानी देहरादून की सब्जी मंडियों असर पड़ रहा है। सब्जियों की खरीद में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। खरीदार भी एक साथ ज्यादा सब्जियां खरीदने से परहेज कर रहे हैं। वहीं, सब्जियों की बिक्री नहीं होने की वजह से सब्जियां सड़ रही हैं।
वहीं मंडी संचालकों का कहना है कि सब्जी खरीदने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। देहारादून पुलिस ने बाजार चौकी के बाहर भी बैरिकेडिंग लगाई गई है। इसके अलावा मंडी चौक पर भी बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही है और बेवजह घूमने वाले वाहनों को सीज किया जा रहा है। किसी को भी बिना पास के नहीं छोड़ रहे है।