देहरादून : डॉक्टर रमा गोयल यह एक ऐसा नाम हो चुका है उत्तराखंड में जब लोग अपनी इस उम्र में आराम करना चाहते है। डॉ रमा गोयल जी समाज की सेवा में लगी हुई है। कभी वो महिलाओ के लिए कार्य करती , तो कभी बेटियो के लिए कार्य करती ,तो कभी दिव्यंगों के लिए कार्य करती है। उनके बारे जितना भी बताए वो कम ही है। वो समाज सेवा क्षेत्र में एक प्रेणा बनती जा रही है। युवाओ को उन से प्रेणा लेनी चाहिए । अब डा. रमा गोयला उत्तराखंड की जानी मानी समाज सेविका के रुप मे जाना जाता है। डॉ रमा गोयल को आनंद श्री संस्था ने महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार से नवाजा है। यह सम्मान उनके समाज के उत्थान ओर पिछड़े वर्गो की भलाई के लिए, किए जा रहे सतत प्रयासों के लिए दिया गया है। उल्लेखनीय है यह सम्मान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
रमा जी ने कहा, यह सम्मान समाज को समर्पित है ओर उन्हें ऐसे पुरस्कारों से समाज के लिए काम करने की अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है।