देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : गुरुवार को आठवें दिन भी बुद्ध पार्क में बढ़े हुए सर्किल रेट के विरोध में धरना जारी रहा है। हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने मामले में प्रदेश सरकार के लचर रवैये पर नाराजगी जताई है। वहीं 8 फरवरी को बढ़ी हुई दरों के विरोध में महापंचायत करने का फैसला लिया है।
संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी ने कहा कि आम जनता पर मनमाना टैक्स लगाने की कोशिश है। इससे महंगाई की मार झेल रही जनता पर और अधिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने शनिवार को होने वाली महापंचायत में जनता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं से उपस्थित होने की अपील की है। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार को अपना यह फैसला वापस लेना होगा। इस मौके पर पार्षद राजेंद्र जीना, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, हुकम सिंह कुंवर, खजान पांडे, किरण डालाकोटी,अनुपम, मुकुल बल्यूटिया,जगमोहन,उमेश नैनवाल, प्रकाश बेलवाल, लीला कांडपाल, संतोष, प्रदीप, संजय साह, गजेंद्र गौनिया, प्रदीप नेगी, मनोज बिष्ट, दीवान मेहरा, महेंद्र रावत, महेंद्र, विजय गुप्ता, संदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।