देहरादून : महानगर सचिव सागर थापा जी की युवा सेना शिवसेना के प्रति निष्ठा को देखते हुए गढ़वाल मंडल युवा सेना शिवसेना के महासचिव के पद पर करी नियुक्ति…..
युवा सेना शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल चौहान जी प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राकेश जी प्रदेश प्रवक्ता श्री भूपेंद्र भट्ट गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सचिन दिक्षित जी ने सागर थापा जी को गढ़वाल मंडल महासचिव के पद पर नियुक्त किया….
गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सचिन पंडित ने कहा सागर थापा वरिष्ठ शिवसैनिक है और जुनूनी है उत्तराखंड के जनमानस की सेवा करने के प्रति उनकी लगन निष्ठा को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान जी के द्वारा उन्हें संगठन के विस्तार हेतु उक्त जिम्मेदारी के पद पर नियुक्त किया श्री सागर थापा ने प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान जी को एवं प्रदेश कार्यकारिणी को भरोसा दिलाते हुए कहा कृपया संगठन का विस्तार करेंगे और युवा सेना शिवसेना के पदाधिकारियों के हाथों को मजबूती प्रदान करते हुए निष्ठा ईमानदारी के साथ उत्तराखंड के जनमानस के लिए कार्य करेंगे केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं को उत्तराखंड प्रदेश के अंदर निवास कर रहे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भी कार्य करेंगे….
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान जी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राकेश सकलानी जी,प्रदेश प्रवक्ता श्री भूपेंद्र भट्ट, काजल सिंह विश्वविद्यालय प्रभारी सूर्य भट्ट, ऋषि कांगड़ा सहित समस्त युवा शिवसैनिक उपस्थित रहे..