सात स्वास्थ्य कर्मी समेत 92 संक्रमित मिले पछुवादून में

देहरादून : विकासनगर पछुवादून में बुधवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दहाई के अंक को पार कर गया। यहां सात स्वास्थ्य कर्मियों समेत कुल 92 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें सीएचसी सहसपुर के पांच स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

सीएचसी सहसपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि एक चिकित्सक और एंबुलेंस चालक समेत अस्पताल के कुल पांच स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही सुद्धोवाला में एक ही परिवार के दस लोग, ठाकुरपुर में एक ही परिवार के चौदह लोग, सहसपुर और सेलाकुई क्षेत्र से कुल पंद्रह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर उप जिला चिकित्सालय की सहायक नोडल अधिकारी रितु जोशी ने बताया कि अस्पताल की एक एएनएम और एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मुख्य बाजार समेत अलग-अलग क्षेत्रों से 32 अन्य लोग संक्रमित पाए गए। वहीं चकराता में नौ, साहिया में एक गर्भवती महिला समेत तीन और त्यूणी में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

टीकाकरण को किया जागरूक

बिन्हार क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल मदर्सू के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए घर-घर जाकर एक मई से शुरु हो रहे टीकाकरण की जानकारी देते हुए ग्रामीणों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी अग्रवाल ने भी ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अधिक है। इससे बचाव के लिए सावधानी और टीकाकरण जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *