देहरादून : मां वैष्णो सेवा मंडल कावली रोड देहरादून द्वारा आज सावन मास के अंतिम सोमवार को घर पर ही स्थित कार्यालय में लाइव भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात भजन गायक पंडित बलराम शर्मा अरविंद साईं वा पंडित मुकेश शर्मा जी ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर सभी सुनने वाले श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने इस अवसर पर मेरा भोला है भंडारी, भोले की बारात चली गज बज के, बम भोले बम भोले बम ,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, काली कमली वाला मेरा यार है, श्याम सपनों में आता क्यों नहीं आदि भजन गाकर सभी सुनने वालों को झूमने पर मजबूर कर दिया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल नंदा जी ,विशाल गुप्ता जी
आशीष नागरथ जी,रोहित गोयल जी, संजय गर्ग जी,भुपेंद्र कठैत जी, अरुण खरबंदा जी, मीनू खरबंदा जी आदि उपस्थित रहे