सिपाही की सड़क हादसे में मौत क्वारंटीन सेंटर में पीपीई किट देकर लौट रहे थे

bihar dog snatches dead bodies outside post mortem house in munger ...

प्रतीकात्मक तस्वीर

देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : के प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार देर रात सड़क हादसे में घायल हुए सिपाही की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सिपाही संजय गुर्जर सोमवार रात को पीपीई किट लेकर क्वारंटीन बिधोरली सेंटर गया था।
वहां से लौटते वक्त बाइल फिसली और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। संजय को आनन-फानन में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जहां घायल सिपाही मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे दम तोड़ दिया। सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। मृतक सिपाही 2006 बैच का सिपाही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *