देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : ऋषिकेश अब आयुर्वेदिक औषधि निर्माण इकाई सिड़कुल हरिद्वार में स्थानांतरित नही होगी। यूनानी आयुर्वेदिक निदेशालय ने यह निर्णय लिया है। स्वर्गाश्रम में कर्मियों ने निदेशालय का आभार जताया।
गुरूवार को स्वर्गाश्रम स्थित वेद निकेतन हॉल में गीता भवन ट्रस्ट कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पौड़ी जिले में चार दशक से स्थापित आयुर्वेदिक औषधि निर्माण इकाइयों के हरिद्वार के सिडकुल स्थानातंरित न करने के आदेश पर खुशी जताई गई। कर्मचारियों को रोजी रोटी का संकट नजर आ रहा था। अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता सता रही थी। इस पर कर्मचारियों ने विरोध भी जताया था।
20 जनवरी को को आयुष निदेशालय ने आदेश को वापस लेते हुए इकाईयों को यथावत रखने का निर्णय लिया। इस दौरान सहयोग करने वाले क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आभार भी जताया गया। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, जीएमवीएन के निदेशक आशुतोष शर्मा, चंद्रप्रकाश लखेड़ा, सुभाष शर्मा, संतोष सिंह, रामचंद्र जोशी, विनोद कुड़ियाल, दिनेश तिवारी, रमेश पांडे, रवि कुमार, आदेश तोमर, शिवचरण, महेश नौटियाल, मुरलीधर शर्मा, घनश्याम तिवारी, हेमंत सिंह, सुरेंद्र थापा, हुकुम सिंह आदि उपस्थित थे।