
डी.जे.एस. न्यूज़ देहरादून : बल्लीवाला चौक से पड़ने वाला अगला चौक अनुराग चौक पड़ता है। जहां पर एक कॉम्प्लेक्स ने अपने सीवर का गंदा पानी को आगे चलकर पामप्लाजा कॉम्प्लेक्स के पीछे नाले में खुले में छोड़ दिया है। जो नाला इंद्रानगर होते हुये। आगे चलकर शास्त्रीनगर (खाले ) से होकर सीमाद्वार तक जाता है। जो यह नाला खुला हुआ है जिसके चलते बीमरी फैलने का खतरा बना रहता है। जैसे की आजकल डेंगू बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। ऐसे में बीमारी का खतरा बना रहता है। जबकि सीवर के पानी को खुले में नहीं छोड़ना चाहिये। अनुराग चौक के व्यपारियों ने कई बार इसका विरोध भी किया लेकिन कोई उनकी नहीं सुनता बल्कि आश्वासन देकर ही भेज दिया जाता है। बरसात व गर्मियों में तो बदबू से जीना दुश्वार तक हो जाता है।
अनुराग चौक के व्यपारियों की कोई भी नहीं सुनता नहीं वहा का पार्षद नहीं वहा का विधायक और नहीं संबधित अधिकारी सुनते है। अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो तब सभी सुनते है उससे पहले कोई नहीं सुनता सभी किसी हादसे का इंतजार करते है।