देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : जिला स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथि सी ओ विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल के महत्व को बताया इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जय शर्मा आयोजन सचिव अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट उत्तराखंड पुलिस से रीना कुंवर शर्मा जिला बॉक्सिंग संघ की सचिव दुर्गा थापा उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के सचिव जितेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य ऑफिशियल कैप्टन बी एस रावत पदम बहादुर गुरुंग अनिल कंडवाल प्रियंका विवेक तुषार संयोजक लविश कुंवर आदि उपस्थित रहे कल सभी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और गोल्ड सिल्वर ब्रोंज मेडलिस्ट को सम्मानित भी किया जाएगा। आज के मुकाबलों में अंडर ट्रायल बालक वर्ग में 26 से 28 किलोग्राम भार वर्ग में सूर्यांश ने सौरव को पराजित किया 28 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में गोपाल ने माही को एवं सत्यम ने वैभव को पराजित किया 40 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में अंशुल ने दीपक को पराजित किया 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल ने समीर को और 46 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में आयुष ने देवांग मनीष ने अर्जुन को हराया 55 से 6 किलोग्राम भार वर्ग में व्योम ने वंश को पराजित किया अंडर ट्रायल बालिका वर्ग में 40 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका ने कविता को 42 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में सांची ने बबीता को कृतिका ने आस्था को 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में शिवांगी ने आरती को 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में सुष्मिता ने श्रेया को 54 से 56 किलोग्राम भार वर्ग में वंशिका ने अलका को 56 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में गुंजन सुभाष नगर ने गुंजन क्लेमेंट टाउन को 60 से 64 किलोग्राम भार वर्ग में वंशिका ने महक को पराजित किया अंडर-14 बालक वर्ग 40 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में अभय ने निखिल को 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में सुंदर ने रोशन को 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में अनिल भंडारी ने अनिल को 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में अक्षय ने आदर्श को 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में विकास ने सोहेल को 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में आदित्य ने तनुज को 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन ने सबल को 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में सूरज ने गौरव को और 60 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में आयुष ने अतुल को पराजित किया
Related Posts
July 31, 2024
0