देहरादून : सी. विव्यू साइट (ऑप्टिकल) व स्टार लैण्ड इंटर कॉलेज द्वारा एक दिन का फ्री नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ स्टार लैंड की प्रधानाचार्या श्रीमति पूनम चौहान के द्वारा फीता काट कर किया गया।
श्रीमति पूनम चौहान ने सी0 विव्यू की तारीफ करते हुए उनके कार्य की प्रसंसा की और कहा कि अगर ऐसे ही सामाजिक कार्य ज्यादा से ज्यादा होते रहे तो आँखों की बीमारी के बचाव जानकारी से बहुत हद तक बच्चा जा सकता है। तथा बीमारी भी अपने पैर नही पसार सकती।
सी0 विव्यू साइट के मार्केटिंग हेड श्री राजेन्द्र देवली जी ने छात्रों को आँखों की सुरक्षा के उचित उपाय बताये जिनके अपनाने से आँखों की बीमारी पास तक नहीं आतीहै।
इस अवसर पर स्कूल के सभी सदस्य मौजूद रहे साथ मे सी0 विव्यू के सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट श्री आशीष बिजल्वाण, रिजनल हेड (नार्थ जोन)श्री प्रवीण, मार्केटिंग हेड श्री राजेन्द्र देवली , श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।