देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : श्री दुर्गा मन्दिर एवं जनकल्याण समिति व सी.विव्यू ऑप्टिकल के द्वारा तैलपुर चौक पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 250 लोगो की आँखों की जांच की गई। जिसमे आँखों की रख रखाव के बारे में बताया कि कैसे अपने दिनचर्या में अपनी आँखों की देखभाल कर सकते है।
आयोजन समिति के श्री ईश्वर नागर जी बताया कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे। यह एक समाज सेवा हैं। इसको जितना करेंगे उतना ही पूण्य का लाभ मिलेगा। हमारी कोशिस रहेगी कि हमारी समिति के द्वारा इस तरह के लाभ लोगो को मिलते रहे।