सुगंधित तेल युक्त पादपों से सुगंधित तेल निकालने का प्रिक्षण दिया

देहरादून : वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के तत्वावधान में एक प्रगतिील किसान श्रीमती ज्योति मारवाह, दुग्गल विला, मसूरी के यहाँ सुगंधित तेल युक्त पादपों से सुगंधित तेल निकालने का प्रिक्षण दिया गया। इस प्रिक्षण कार्यक्रम में डा0 विनीत कुमार, वैज्ञानिक-जी तथा परियोजना अन्वेक एवं डॉ0 प्रदीप ार्मा, रसायन विज्ञान एवं जैव पूर्वेक्षण प्रभाग, व0अ0स0 के दल एवं श्रीमती ज्योति मारवाह द्वारा ब्पददंउवउनउ बंउचीवतं (कपूर) के पेड़ की पत्तियों तथा ाखाओं से सुगंधित तेल निकालकर उस तेल को अलग करने की विधि के बारे में बताया व सिखाया गया। तत्पचात मसूरी वन प्रभाग की डीएफओ कहका नसीम द्वारा किसानों को इस तरह के प्रिक्षण कार्यक्रमों की महत्ता तथा उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। प्रिक्षण के दौरान डा0 विनीत कुमार द्वारा यह भी बताया गया कि यह परियोजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रभाग, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोात की गई है जिसका ध्येय किसानों को सुगंधित तेल वाले पौधे उगाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा इससे सुगंधित तेल निकालकर अपनी आजीविका में बढ़ोतरी करना है। इस प्रिक्षण में किसानों ने अति उत्साह से प्रतिभाग किया एवं तेल निकालने की बारीकियों को समझने का प्रयास किया। कार्यक्रम में श्रीमति ज्योति मारवाह द्वारा अपने व्याख्यान में सभी कृकों को सुगंधित तेल युक्त पादपों को उगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि ऐसे कई पादप किसान अपनी कृा भूमि के अनुपयोगी स्थानों में उगा सकते हैं जैसे कि खेत की मेढ़, साईड वाल इत्यादि। इस प्रिक्षण कार्यक्रम में कई किसानों ने प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम में श्री अवनी कुमार, श्री सुील भट्टाराई, श्री अनिल कुमार, श्री आातो एवं मसूरी वन प्रभाग के वन रक्षक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *