देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) सुराज सेवा दल के युवा नेता व देहरादून जिला सचिव ललित श्रीवास्तव ने अपने पद व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी को भेज दी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमारे आपसी मतभेद के चलते मेने इस्तीफा दिया है। तथा ललित श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिनों से संगठन के अन्दर घुटन सी महसूस कर रहा था। हमारी सुनी नही जा रही थी। जिससे उन्हें लगा कि मनमुटाव ना बढाकर के इस्तीफा देना ही सही होगा। ललित श्रीवास्तव ने लगभग दो वर्ष पूर्व ही सुराज सेवा दल को जॉइन किया था। इनके जाने से संगठन को कितना नुकसान होगा ये तो प्रदेश अध्यक्ष ही बता पायेंगे।
Related Posts

January 30, 2025
0
फिजिक्स वाला विद्यापीठ में “खेल महाकुंभ” की धूम

January 3, 2025
0
दून मेडीकल एमरजेंसी में लापरवाही तय

January 2, 2025
0