सुषमा के जीवन मे लौटी खुशिया, न्यू लाइफ लाइन संस्था के प्रयासों से बची जान

देहरादून : (हिमाचल) मंडी जिला के साथ लगते मलोरी गाव की सुषमा (41 वर्ष) पिछले 3 वर्षो से किडनी की बीमारी से जुझ रही थी। जीने की उम्मीद भी धीरे धीरे कम होती नजर आ रही थी। बीमारी के इलाज का खर्च लाखो मे होना था और परिवार इतना खर्च वहन करने मे असमर्थ था सुषमा के पति प्रिवेंट स्कूल मे छोटी सी नोकरी करते हैं जिससे घर के खर्च मुस्किल से पूरे होते थे इस बीच पत्नी का इलाज कराने मे हाथ बिल्कुल खड़े हो गए थे।
इस बीच परिवार की मुलाकात न्यू लाइफ लाइन संस्था के संस्थापक डॉ आनंद कागरा से हुई जो हिमाचल मे गरीब बेसहारा लोगों की मदद करते हैं।
संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर सुषमा जी का जीवन बचाने का संकल्प लिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सुषमा जी के लिए चंदा इकट्ठा करना सुरु किया। जिसमें संस्था को सफ़लता मिली और सुषमा जी का किडनी ऑपरेशन सफलता पूर्वक हुआ। इनके इलाज का खर्च लगभग 12 लाख के आसपास आया जिसमें न्यू लाइफ लाइन संस्था की तरफ से और साथियो की कोशिस से 3 लाख तक की मदद की गई थी।

अब सुषमा जी अपने परिवार के बीच आ चुकी है और बहुत खुस है आपने नए जीवन के साथ। सुषमा जी ने न्यू लाइफ लाइन संस्था के साथ साथ उन सभी दानी सज्जनों का शुक्रिया किया है जिन्होंने मदद करके उनको नया जीवन दिया।

“देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ न्यू लाइफ संस्था को सलाम करता है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *