सेलग गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ से की रोजगार की मांग

D.J.S News Dehradun : चमोली – रोजगार मांग के लेकर सेलग के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ को ज्ञापन दिया सेलग के ग्रामीणों का कहना है कि एन0टी0पी0सी0 सेलग से तपोवन मैं जल विधुत परियोजना का कार्य कर रही है सेलग गाव परियोजना प्रभावित है लेकिन एन0टी0पी0सी0 की कार्यदायी संस्था द्वारा प्रभावितो को रोजगार नही मिल पा रहा है जबकि दिसम्बर 2018 सेलग के ग्रामीणों द्वारा एन0टी0पी0सी0 और उसकी कार्यदायी संस्था हिन्दुस्थान कंस्ट्रक्शन कंपनी को भी ज्ञापन दिया था जिसमे ग्रामीणों ने रोजगार देने की बात कंपनी प्रवन्धन ने की थी लेकिन अभी तक प्रभावितो को कंपनी द्वारा रोजगार नही दिया गया ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभावितो को रोजगार नही दिया जा रहा है जबकी बहारी लोगो को कंपनी मैं रोजगार दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों मैं आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि अगर कंपनी द्वारा प्रभावित सेलग गाव के लोगो को 26 मई तक रोजगार नहीं दिया जाता है तो सेलग गाव के ग्रामीण कंपनी का कार्य बंद कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा ज्ञापन देने मैं ग्राम सेलग की प्रधान उमा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा मोहन सिंह उप प्रधान आशीष फरस्वाण उदय सिंह फरस्वान शिशुपाल भंडारी प्रकाश रावत आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *