देहरादून : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए केंद्रीय नेतृतव प्रदेश एवं ज़ोन टीम सदस्यो की घोषणा I उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी एवं संगम विहार दिल्ली से तीन बार के विधायक श्री दिनेश मोहनिया जी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए केंद्रीय नेत्रत्व प्रदेश एवं ज़ोन टीम सदस्यो की घोषणा की जो निम्न प्रकार से है :
उत्तराखंड प्रदेश केंद्रीय टीम
राजीव चोधरी 9971388577 प्रदेश सह प्रभारी
प्रदीप बच्छवान 8800026080 केंद्रीय प्रभारी गढ़वाल मंडल एवं केंद्रीय जोनल प्रभारी
जितेंद्र फुलारा 8448774198 केंद्रीय प्रभारी कुमाऊं मंडल एवं केंद्रीय जोनल प्रभारी
दीवान चंद नयाल 9643322032 केंद्रीय प्रदेश पर्यवेक्षक
पंकज पन्योली 9810020717 केंद्रीय प्रदेश पर्यवेछक
अमित चौहान : केंद्रीय जोनल प्रभारी
श्रीचंदबोरा : केंद्रीय जोनल प्रभारी
सुनील लोहिया : केंद्रीय जोनल प्रभारी
प्रदेश प्रभारी ने बताया बताया की देवभूमि में आम जनता आम आदमी पार्टी के कार्यो में अपनी आस्था दिखा रही है और इसी क्रम में
जैसा की पुर्व में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी , दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया जी ने संगठन विस्तार को हरी झंडी दिखाते हुए विधानसभा स्तर पर सभी 70 विधानसभाओं हेतु विधानसभा प्रभारियों की घोषणा के पश्चात हर विधानसभा पर आप कार्यालय का संचालन कर जनसमस्या के निवारण पर युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है एवं प्रत्येक विधानसभा के हेल्पलाइन एवं सदस्यता हेतु फ़ोन नंबर जारी कर दिए गए है।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी एवं संगम विहार दिल्ली से तीन बार के विधायक श्री दिनेश मोहनिया जी ने कहा कि पार्टी की नज़र आगामी विधानसभा चुनावों पर है और उसी के तहत विधानसभा स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है ।
उन्होनें कहा कि हालांकि देश व प्रदेश दोनों ही कोरोना की चपेट में है परन्तु तब भी प्रदेश में चल रही अव्यवस्थाओं का मद्देनजर आम आदमी पार्टी तीसरे नही अपितु एक मात्र विकल्प के रूप में प्रदेश में स्थापित होना चाहती है ।