देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : गाज़ियाबाद कॅरोना वायरस के गंभीर संकट ने पूरे देश और समाज को पूरी तरह से त्रस्त कर दिया है। इस वायरस के खिलाफ देश एक लम्बी लड़ाई लड़ रहा है। यह ना केवल संक्रमित व्यक्तियो की पहचान और उनके इलाज की है, अपितु सामाजिक दूरियों को पालन कराने की और समाज के गरीब वर्ग जो रोटी के अभाव मे भुखमरी की कगार मे पहुँच गए है, की मदद करने की है। अनेक सामाजिक संगठन इस दिशा मे सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे है।
हम टीम एक समाजसेवी संस्था है,यह समाज के जरूरतमंदों के उत्थान और सहायता के लिए लगातार जब से लोकडाऊन लगा हैं। जरूरतमंद परिवारों ( जिनमें अधिकतर प्रतिदिन रोजी कमाने वाले है) के लिए भोजन की व्यवस्था करने में जुट हुुुई है। जिसमें सर्व श्री अनिल गौतम, के साथ श्री संजय, अंकित गौतम, इंद्रजीत सिंह, श्री विजय, गौतम, बिरजू श्री नीलू , श्री हरि सिंह, श्री जय सिंह, आदि उपस्थित रहे।