हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति को हम टीम भूखा नही सोने देगी। जितना भी प्रयास होगा हम करेंगे : अनिल गौतम
देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : (गाज़ियाबाद) की हम टीम ने लगातार चला रहे भोजन वितरण के कार्यक्रम में कल महिलाओ ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। और जरूरतोंमंदो को भोजन वितरण किया।
आज के इस विषम परिस्थितियों में हम टीम अपने सभी सदस्यों के साथ पूरी निष्ठा के साथ भोजन की सेवा दे रही है। क्योंकि आजकल जो लोग रोज के खाने कमाने वाले है। उनके सामने भोजन का संकट है
ऐसे लोगो को ही हम टीम चयनित कर उनके निवास स्थान पर खाना पहुँचा रही है। साथ ही साथ सोशोलडिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाता है। तथा लोगो को जागरूक भी किया जाता।
हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति को हम टीम भूखा नही सोने देगी। जितना भी प्रयास होगा हम करेंगे : अनिल गौतम