देहरादून : (बड़कोट) पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान श्री यशपाल राणा जी एसडीओ वन विभाग बड़कोट
के द्वारा मां यमुना के शीतकालीन मंदिर खरसाली खुशी मठ में वृक्षारोपण किया गया एवं ग्राम प्रधान द्वारा पर्यावरण को संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया इस मौके पर मंदिर के तीर्थ पुरोहित रावल उपस्थित रहे ग्राम पंचायत खरसाली के उप प्रधान श्री अमित उनियाल जी मुकेश प्रसाद उनियाल जी रमेश प्रसाद सेमवाल जी
प्रदीप उनियाल जी अजीत लाल और अन्य वन विभाग के सभी कर्मचारी बंधु गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे