देहरादून, देवभूमि जनसंवाद। 11 नवम्बर को । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक राजपुर श्री खाजान दास जी, विशिष्ट अतिथि अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता, ब्रिगेडियर बहल, पी सी अग्रवाल जी पूर्व जज, ममता गुप्ता जी को संस्था की ओर से पटके पहनाकर एवम् पोेधे देकर स्वागत किया गया।
चासायेर होम के दिव्यंगो को 2 बैग दाल मूंग धुली व मसूर धुली, गरम जुराब, टोपी, सैनिटाइजर, सफाई के लिए साबुन, दिए, मिठाई, बिस्किट, फ्रूटी आदि दिए।
सभी अतिथियों को सैनिटाइजर, आयुष काढ़ा, इम्यूनिटी बूस्टर, गिलोय बट्टी आदि के पैक बनाकर दिए।
मुख्य अतिथि एवम् सभी अतिथियों ने संस्था के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा।
चसयार होम की समिति की तरफ से संस्था के द्वारा किए गए सहयोग पर आभार व्यक्त किया।
आज के प्रोग्राम में रमा गोयल, प्रवीण शर्मा, अमिता गोयल, सुमन जैन, सुधा जी, मोनिका अग्रवाल, रीना गर्ग, भक्ति कपूर, बबीता गुप्ता, राखी गुप्ता,पुष्पा लिम्बु, पुष्पा भल्ला आदि सदस्य उपस्तिथि रहे।