देवभूमि जनसंवाद देहरादून :हर्षल फाउंडेशन ने आज 10 जनवरी को काठ बंगला कच्ची बस्ती मे नर सेवा नारायण सेवा की दिल मे भावना रख कर आजकल गजब की ठंड हो रही। ऐसे मे कुछ बच्चे,जो भयंकर सर्दी मे भी स्वेटर के अभाव मे कंबल, शॉल या पुराने स्वेटर से सर्दी मे अपना जीवन बीता रहे है। उनको यदि गर्म नया स्वेटर पहना दिया जाए, तो इससे बड़ा कोई कार्य इस सर्दी के मौसम मे हो नही सकता।
इसी भावना के साथ हर्षल फाउंडेशन आज 10 जनवरी को काठ बंगला कच्ची बस्ती मे नए स्वेटर एवम जुराबें दे रहे है। 100 से ज्यादा बच्चों को स्वेेेटर व जुुुराबे वितरित किये।