देहरादून : आज के समय मे हर कोई अपने बारे ही सोचता हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जो आम जनता के लिए किसी फरिश्ते कम भी नही है ऐसी ही एक संस्था जो कि हिमाचल प्रदेश की न्यू लाइफ लाइन संस्था के समाज सेवी डॉ आनंद कागरा और उनकी टीम आए दिन लोगों की मदद के लिए आगे आती रहती है। पिछले कुछ समय से ये समाज सेवी संस्था कई जरूरत मन्द लोगों का इलाज करा चुकी हैं। एक बार फिर संस्था ने
मंडी ज़िला की कनैड पंचायत की रहने वाली 47 वर्षीय शकुंतला देवी का जीवन बचाने का जिम्मा उठाया है। शकुंतला देवी पिछले दिनों हादसे का शिकार हो गई थी जिससे उनकी रीड की हड्डी पर चोट आने के कारण जिंदगी और मौत से लड़ रही है। डॉक्टर्स ने शकुंतला देवी को ऑपरेशन के लिए कहा है अगर समय पर ऑपरेशन न हुआ तो शकुंतला देवी पूरी उम्र भर के लिए अपाहिज हो सकती है या इनकी मौत हो सकती है।
इनका उपचार IGMC शिमला मे चल रहा है जहा डॉक्टर ने ऑपरेशन ऑपरेशन का खर्च 75 हजार बताया है परिवार इस खर्च को वहन करने मे असमर्थ हैं। जिसके बाद परिवार ने दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है।
परिवार मे शकुंतला देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और 2 बेटे हैं जो जीमने से बड़ा बेटा कुछ समय पहले बीमार था तो संस्था की तरफ से मदद कर जीवन बचाया गया था छोटा बेटा मजदूरी करके घर का खर्च चलाता है अब corona काल मे वो भी बंद पड़ा है जिससे परिवार की हालत बहुत दयनीय हो गई है
न्यू लाइफ लाइन संस्था ने एक बार फिर से उस पीड़ित परिवार के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। जो कोई दानी सज्जन मदद करना चाहें वो अपनी स्पर्धा अनुसार मदद कर सकता है
शकुंतला देवी
Acc. No. – 87250100052213
ISFC – PUNB0HPGB04
Cont. No. 7807877624
New Life Line
Social welfare society HP
Contact 9816194038 (phone pay / Google pay)