हिमाचल प्रदेश की न्यू लाइफ लाइन संस्था मानवता के लिए बन रही है नई उम्मीद : आनन्द कांगड़ा

देहरादून : (हिमाचल युनिट हेड आनन्द कांगड़ा की रिपोर्ट ) लाइफ लाइन संस्था हिमाचल में आज मानवता के प्रति उनकी इतनी आस्था हो गई है।

की मानवता के प्रति कोई भी समस्या उनको दिखाई देती है। तो उनकी पूरी टीम उनके साथ तन मन धन से उनका सहयोग देने के लिए तैयार हो जाती है यह एक इंसानियत के लिए प्रेरणादायक हो गई है यह संस्था 4 साल पहले डॉ आनंद कागरा द्वारा सुरु की गई एक छोटी सी संस्था आज हिमाचल ही नहीं ब्लकि बाहरी राज्यों मे भी अपनी सेवाएं दे रही है। ताजा मामला हरियाणा के अंबाला सहर के रहने वाले अमनदीप (21 वर्ष) गांव दोसडका (लोगडीया माजरा)
तहशील बराडा जिला अमबाला का रहने वाला है। जो कि मजूरी करते समय घायल हो गया।

क्या हैं पूरा मामला:- अमनदीप गरीब परिवार से सम्बंध रखता है। कुछ समय पहले मजदूरी करते समय दीवार कुछ मजदूरों पर जा गिरी जिसमें अमनदीप को गर्दन मे गम्भीर चोट आई है। डाक्टर के मुताबिक अमनदीप की गर्दन की 3 हड्डियां टूट गई है जिस वज़ह से उसके शरीर का नीचे वाला हिसा नहीं चल रहा। इसके इलाज का खर्च लगभग 2,3 लाख रुपये आएगा।
परिवार इलाज का खर्च उठाने मे असमर्थ हैं और अमनदीप के माता पिता एवं साथियो ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने अपील की है इस परिवार की मदद करने के लिए आगे आए। इसके लिए परिवार ने एक ऑनलाइन Payment के लिए नंबर भी सोशल मीडिया मे डाला है।
अकाउंट होल्डर अभिलाष कुमार
अकाउंट न . 26048100000699
IFSC BARB0DOSARK
(गूगल पे , फोन पे 8607676277)
Contact No +918360843217

न्यू लाइफ लाइन संस्था हिमाचल
9816194038 (Google pay /phone pay)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *