नारायणा कोचिंग संस्थान ने NSAT-2025 किया लॉन्च, टॉपर्स को मिलेगा 1 करोड़ कैश प्राइज व 50 करोड़ की छात्रवृत्ति

देहरादून। प्रतिष्ठित नारायणा कोचिंग संस्थान ने मंगलवार को ‘NSAT-2025’ (Narayana Scholastic Aptitude Test) के 20वें संस्करण का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सल अकादमी की प्रभारी एकता दुआ और हिमाचल टाइम्स ग्रुप ऑफ न्यूजपेपर की इंद्राणी पांधी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक कवित कुमार और शाखा प्रबंधक निशांत राव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर देहरादून में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में अतिथियों को पौधे भेंट कर समारोह की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षकगण और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

NSAT-2025: प्रतिभा की पहचान और अवसर का मंच
निदेशक कवित कुमार ने जानकारी दी कि NSAT-2025 के माध्यम से चयनित छात्रों को 1 करोड़ रुपये तक के नकद पुरस्कार और 50 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के कक्षा 5 से 10 तक के छात्र भाग ले सकते हैं।

इस बार NSAT की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी—

ऑफलाइन परीक्षा: 5 व 12 अक्टूबर 2025

ऑनलाइन परीक्षा: 19 से 26 अक्टूबर 2025

पिछले वर्ष इस परीक्षा में 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस वर्ष परीक्षा को और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिल सके।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
शाखा प्रबंधक निशांत राव ने बताया कि NSAT का मुख्य उद्देश्य ऐसे मेधावी छात्रों की मदद करना है जो आर्थिक कारणों से इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते। यह छात्रवृत्ति उनके सपनों को नई उड़ान देने में सहायक होगी।

छात्र परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र संस्थान की पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

कवित कुमार ने कहा कि अब देहरादून के छात्र यहीं रहकर नारायणा की आईआईटी, नीट और फाउंडेशन स्तर की राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे। संस्था का उद्देश्य हर वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को सशक्त बनाना है।

हरेला पर्व पर पत्रकारों का हुआ सम्मान

हरेला पर्व के उपलक्ष्य में नारायण कोचिंग सेंटर की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किशोर रावत, नीरज पाल, पुष्कर नेगी, सोनू उनियाल, शिव नारायण और नीरज वशिष्ठ समेत कई पत्रकारों को अवार्ड भेंट कर सराहना की गई।

कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधियों ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होते हैं, और हरेला जैसे सांस्कृतिक पर्वों पर उनका सम्मान समाज में सकारात्मक संदेश देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *