देहरादून: (हिमाचल) न्यू लाइफ लाइन संस्था द्वारा प्रदेश अध्यक्ष निखिल वालिया की उपस्थिति में मोतीपुर चामुण्डा माता के प्राँगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । इस मौके पर निखिल वालिया ने कहा कि संस्था पिछले कई वर्षों से हर क्षेत्र में कार्य कर रही है और आज संस्था द्वारा प्रदेश के हर जिले में संस्था के सदस्यों द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए वृषा रोपण किया गया । वालिया ने कहा कि संस्था जुलाई माह में वृषा रोपण के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जोरों शोरों पर करेगी ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक डॉ आंनद कागरा उपस्थित रहे इसके साथ ही नवनियुक्त मण्डी जिला अध्यक्ष नेहा महाजन, जिला महासचिव अंकित वालिया, जिला सचिव तरुण, कोषाध्यक्ष लक्ष्य, निशान्त, उपस्थित रहे ।